बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में हिमाचली टोपी को लेकर छिड़े विवाद में युवा नेता विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर को करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री के बेटे ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ फोटोज़ शेयर की है जिसमें सांसद अनुराग ठाकुर के टोपी वाले बयान का पलटवार किया गया है।
फेसबुक पेज पर एक फोटो शेयर करते हुए विक्रमादित्य ने लिखा है कि बीजेपी नेता अब टोपी के सम्मान की बात करते हैं लेकिन उन्हें तब यह सम्मान और प्रेम हिमाचली टोपी पर नहीं आया जब उन्होंने वीरभद्र सिंह का पुतला टोपी के साथ जला दिया था। यहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमाम द्वारा दी गई टोपी पहनने से इंकार किया था। युवा नेता ने लिखा है कि बीजेपी और कुछ नहीं अवसरवाद का सबसे बड़ा नमूना है।
गौरतलब है कि कौल सिंह द्वारा दी गई लाल टोपी को पहनने के लिए मुख्यमंत्री ने मना कर दिया था और उसे फेंक दिया था। इसके बाद बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने इसे घटना को हिमाचल की परंपरा का अपमान बताया था। अनुराग ने कहा कि टोपी का रंग चाहे जो भई हो लेकिन पहले ये हिमाचल का शान और सम्मान है।