दोपहर करीब 2 बजे हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री की अध्य़क्षता में कैबिनेट मीटिंग में 100 से उपर मुद्दों पर चर्चा होगी और कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। वहीं, मौजूदा सरकार के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री जीएस बाली कुछ देर में मीटिंग में पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक, बाली शिमला के रवाना हो चुके हैं और कुछ देर में कैबिनट बैठक का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा धनी राम शांडिल भी बैठक में मौजूद नहीं हैं।
इस बार हो रही कैबिनेट मीटिंग में विशेष रूप से आउटसोर्स कर्मियों को तोहफा देने पर सरकार हरी झंडी दे सकती है। युवाओं को नौकरियों के बड़े तोहफे मिल सकते हैं। वहीं, इस कैबिनेट की मीटिंग पर भी सस्पेंस बना हुआ कि यह कैबिनेट की आखिरी मीटिंग है या नहीं? माना जा रहा है कि यदि 25 अगस्त से आचार सहिंता लगती है तो यह मौजूदा सरकार की आखिरी कैबिनेट मीटिंग होंगी।