दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें कई तरह के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का शौक रहता है। इनमें से कई ऐसे लोग भी होते हैं जो अजीब तरह के कलेक्शन अपने पास रख कर रिकॉर्ड बनाते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ही व्यक्ति से मिलाने जा रहे जिसने वीडियो गेम्स का ऐसा कलेक्शन अपने पास रखा है जितना आपके बच्चे ने अपने पूरे जीवन में नहीं देखा होगा। ये व्यक्ति है टैक्सस निवासी Antonio Monteiro। इस व्यक्ति का नाम 20,139 वीडियो गेम्स के कलेक्शन के लिए रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ है। इन वीडियो गेम्स को गिनने में कुल 8 दिनों का वक्त लगा था।
Monteiro का कलेक्शन पूरे कमरे में फैला हुआ है जिसमें 900 प्लस प्लेस्टेशन 4 गेम्स, 500 प्लस Xbox वन गे्मस, 118 निनटेंडो स्विच गेमस्, कंप्लीट प्ले स्टेशन 2 और प्ले स्टेशन 3 कलेक्शन, 1000 प्लेस्टेशन 1 गेम्स शामिल हैं। इस व्यक्ति के कलेक्शन में हर PS वीटा गेम भी है जो अभी तक रिलीज हुए हैं। वहीं पूरा PSP कलेक्शन, एक्सबॉक्स कलेक्शन और पूरा Xbox 360 कलेक्शन भी शामिल है। हालांकि ये यहीं नहीं रूकता है। Monteiro का कहना है कि इसी तरह और भी वीडियो गेम्स को अपने पास इक्ट्ठा करते रहेंगे।