Follow Us:

‘रोड नहीं तो वोट नहीं’, इस गांव के लोगों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान

मनोज धीमान |

वर्षों बाद भी सड़क की दशा न सुधारने से आक्रोशित सुलह विधानसभा के नोरा गांव के लोगों का को गुस्सा फूट पड़ा। रोड नहीं तो वोट नहीं, सभी पार्टियों ने हमें धोखा दिया बैनर लेकर सैंकड़ों महिला-पुरुषों ने धरना-प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से  गांव को जोड़ने वाली सड़क की दशा वर्षों से खराब है। इससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के गड्ढों की वजह से लोग आए दिन गिर कर घायल हो रहे हैं। बारिश के मौसम में आवागमन की दुश्वारियां और भी बढ़ जा रही है।

पानी-कीचड़ की वजह से वाहन के गांव में ना आ पाने से शादी के मरीजों को कंधे और चारपाई  पर बिठाकर मुख्य सड़क तक  पहुंचाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की दशा सुधारने के लिए पूर्व  सरकार और वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। इसलिए हमे रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाने को विवश होना पड़ रहा है।