Follow Us:

छात्र आत्महत्या मामला: हैडकांस्टेबल के बाद ASI को किया सस्पेंड

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिमला के ठियोग में छात्र की मौत मामले में ASI पर गाज गिरी है। छात्र के शव का पोस्टमॉर्टम न करवाने पर एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच बिठा दी गई है। पुलिस का कहना है कि छात्र के परिजनों के इंकार करने के बाद ही पोस्टमार्टम नहीं किया गया था। एसपी शिमला ने एएसआई को सस्पेंड किया है। इससे पहले मामले में हैडकांस्टेबल को भी सस्पेंड किया गया था।

इस आत्महत्या का कारण ब्लू व्हेल गेम माना जा रहा था। मामले में डीसी रोहन चंद ठाकुर, एसडीएम ठियोग ताशी संडूप और नायब तहसीलदार ओपी मेहता अमित ने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की थी। पुलिस ने अमित के पिता का फोन और पांच कॉपियां भी कब्जे में ली हैं।

बता दें कि अमित की कॉपी में व्हेल की आकृति बनी हुई मिली थी, जिसके बाद आत्महत्या का कारण ब्लू व्हेल गेम माना जा रहा था। पुलिस मुख्यालय से साइबर क्राइम सेल की टीम ने भी मौके का मुआयना किया था। वहीं, जिस मिस्त्री के मोबाइल पर अमित गेम खेलता था, वह भी अपने घर चला गया है इसलिए उसका मोबाइल भी नहीं मिल सका है।