हिमाचल के सभी क्षेत्रों में पांच अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा। छह और सात अप्रैल को कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रिकॉर्ड हुआ।
बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.8, शिमला में 23.4, सुंदरनगर में 30.7, भुंतर में 30.2, धर्मशाला में 22.8, नाहन में 29.0, सोलन में 27.0, कांगड़ा में 31.5, बिलासपुर में 33.0, हमीरपुर में 31.7, चंबा में 29.0, डलहौजी में 16.8, कल्पा में 20.4 और केलांग में 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।