Banikhet hotel manager death: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में नए साल की पूर्व संध्या पर एक गंभीर घटना हुई। नेचर वैली होटल में झगड़े के दौरान होटल के जनरल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने दो जवानों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, डलहौजी में न्यू ईयर पार्टी के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस के तीन जवान डिनर के लिए होटल पहुंचे थे। इस दौरान पुलिसकर्मी अनूप और होटल कर्मचारी सचिन के बीच बहस हो गई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। होटल के जनरल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा ने झगड़ा शांत कराया, लेकिन कुछ देर बाद होटल के पार्किंग एरिया में फिर से विवाद हुआ। झगड़े के दौरान जनरल मैनेजर ऊंचाई से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। सुबह करीब साढ़े 11 बजे बड़ी संख्या में लोग बनीखेत बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे। चंबा के एसपी अभिषेक यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नूरपुर से एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं और होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और जल्द चार्जशीट दायर की जाएगी।
मृतक जनरल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा खजियार के रहने वाले थे। घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है, और मामले की जांच जारी है।