चीन के हुनान प्रांत में एक चोर पुलिस से बचने के चक्कर में 22वीं मंजिल से लटक गया। ये घटना प्रांत के जियांग शहर की है। पुलिस का कहना है कि चोर को जब उनके बारे में पता चला तो वह पर्वतारोही की तरह बिल्डिंग से नीचे उतरने लगा। इसी बीच वो 22वीं मंजिल पर अटक गया और उसे बचाने के लिए बचाव दल को बुलाना पड़ा। बताया जा रहा है कि चोर का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह ड्रग्स भी लेता है।
जानकारी के मुताबिक 24 मार्च को चोर ने चाकू की नोक पर एक स्थानीय दुकान में लूटपाट की थी। आरोपी ने स्टोर से एक एटीएम कार्ड की चोरी भी की और खाते से 10 हजार युआन यानी करीब एक लाख रुपये निकाल लिए।
पुलिस ने युवक से लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है। करीब तीन दिन पहले ही पुलिस (Police) को जांच के दौरान पता चला था कि स्टोर में चोरी करने वाला आरोपी इस बिल्डिंग में छिपा है। इसके बाद पुलिस चोर के अपार्टमेंट में छापा मारने पहुंची। सायरन सुनने के बाद आरोपी ने बिल्डिंग के बाहरी तरफ से भागने की कोशिश की। उतरने की कोशिश में वह एक खिड़की में फंस गया। पुलिस ने किसी तरह उसकी जान बचाई और उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।