पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शुक्रवार तड़के एक सब्जी बाजार में जबरदस्त बम धमाक हुआ है। धमाके में 20 लोगों की मौत हुई है जबकि 48 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कहा कि विस्फोट में आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। क्वेटा के डीआईजी अब्दुल रजाक चीमा ने बताया कि इस दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है और 48 अन्य घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों में एक पाकिस्तान पुलिस का जवान भी है। घायलों में चार पुलिसकर्मी भी हैं।
हादसे में जिस तरह से हाताहतों की संख्या बढ़ रही उसे देखकर ये लग रहा है कि मृतकों सी संख्या में इजाफा हो सकता है। अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षाबलों ने दुर्घटना की जगह पर किसी घेराबंदी कर दी है और किसी भी व्यक्ति को वहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने मृतकों के प्रति अपना दुख व्यक्त किया और अधिकारियों से घायलों का सर्वश्रेष्ठ इलाज सुनिश्चित करने के लिए कहा।