बीजेपी के प्रदेश मंगल पांडेय ने एक बार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को आड़े-हाथों लेते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। ऊना में पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के राज में कांग्रेस ने हर वर्ग को ठगा है। पिछले चुनावों में किए गए वादे पूरे करने में वीरभद्र सरकार असफल रही है, लेकिन अब ये कुछ समय की बात रह गई है। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजेगा और बीजेपी अपने हुकुम के पत्ते खोलेगी, जिससे कांग्रेस को निराशा हाथ लगेगी।
पांडेय ने कहा कि हिमाचल की राजनीति परअपना अनुभव सांझा किया और कहा कि विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद ही बीजेपी टिकटों का आवंटन करेगी, फिलहाल बीजेपी संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। साथ ही वीरभद्र सरकार के साथ-साथ बिहार की राजनीति पर बोलते हुए पांडेय ने कहा कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव रहे हैं और डकैत के मुंह से चोरी की बात शोभा नहीं देती। लालू के पास सबूत है तो सीबीआई या कोर्ट में दें।