Follow Us:

नाहन: एक घंटा देरी से पहुंची HRTC बस, 2 घंटे पैदल चलकर घर पहुंचे छात्र

पी. चंद |

उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से नाहन की ओर जाने वाली परिवहन निगम की आखरी बस के मंगलवार सायं खराब होने तथा इसकी जगह दूसरी बस न भेजे जाने के चलते तीन दर्जन के करीब छात्रों को 10 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा करनी पड़ी। सांय पांच से 6 बजे तक संगड़ाह में बस के इंतजार के बाद पैदल निकले गांव मोहतू, कालथ, दोसड़का, राइचा व बाउनल आदि गांव के छात्र रात 8 बजे घर पहुंचे।

क्षेत्र में बसों की भारी कमी, खस्ताहाल सड़कों पर खटारा बसें भेजे जाने, पिछले कुछ माह से लोकल बस को दोसड़का रूट पर न भेजे जाने व बसें खराब होने पर एचआरटीसी द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था न किए जाने के चलते बार बार यात्रियों व छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ती है। उक्त मुद्दे को लेकर गत दो वर्षों मे छात्र यहां तीन बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। मंगलवार सायं संगड़ाह से छः किलोमीटर पहले आने वाले गांव अंधेरी में पौने पांच बजे बस खराब होने के बाद परिवहन निगम द्वारा न तो इसकी जगह दूसरी बस भेजी गई और न ही यात्रियों को छः बजे तक इसके खराब होने की जानकारी मिली।

संगड़ाह महाविद्यालय की केंद्रीय छात्र परिषद तथा पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने उक्त मामले में निगम के प्रति रोष जताया तथा जल्द हालात न सुधरने पर प्रर्दशन की चेतावनी दी। परिवहन निगम के बस अड्डा ददाहू का फोन खराब बताया गया तथा अड्डा प्रभारी नाहन सुखराम ने बताया कि, उक्त बस के अचानक खराब होने से ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में बसों की कमी के चलते नाहन आने वाले यात्रियों के लिए अन्य बस की व्यवस्था नहीं हो सकी।