श्रीलंका के कोलंबो में ईस्टर संडे के मौके पर कई धमाकों की खबर सामने आ रही है। एक स्थानीय पुलिस ने बताया कि एक धमाका राजधानी कोलंबो के कोछीकड़े स्थित सेंट एंटनी चर्च में हुआ जबकि दूसरा धमाका कटाना के कटुवापिटाया स्थित चर्च में हुआ। पुलिस को शांगरी-ला होटल तथा किंग्सबरी होटल में भी धमाके की खबर मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है। ये धमाके 6 जगहों पर हुए हैं जिनमें 49 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 280 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
अभी तक किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। चर्चों में यह धमाके तब हुए जब लोग ईस्टर की प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे। पुलिस के मुताबिक स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ। तीन ब्लास्ट होटलों तथा तीन ब्लास्ट चर्चों में हुए हैं। जिन जगहों पर ये ब्लास्ट हुए हैं वो इस प्रकार हैं- कोच्चिकडे चर्च, काटुवापिटिया चर्च, शांगरी ला होटल, सिनेमन ग्रांड होटल, बैटलिकलोआ में एक चर्च।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कोलंबो धमाकों पर हमारी नजर है। उन्होंने कहा, 'मैं कोलंबों स्थित भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में हूं। हम स्थित पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।'
घायलों को कोलंबों के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें तो इन धमाकों के पीछे इस्लामिक चरमपंथी संगठनों का हाथ हो सकता है। फिलहाल खबर के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।