विधायकों को जमीन देने के फैसले का विरोध कर रहे बीजेपी नेताओं पर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने निशाना साधा है। कौल ने कहा ऐसा पहली बार तो हो नहीं रहा इससे पहले दो बार विधायकों की सोसाइटी को जमीनें दी गई हैं। तब तो किसी बीजेपी नेता ने इसका विरोध किया, बल्कि इसके कागजातों पर सभी कांग्रेस और बीजेपी विधायकों ने बकायदा हस्ताक्षर भी किए हैं। अब तीसरी बार अचानक बीजेपी नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है, जो समझ से परे है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में पूर्व और मौजूद विधायकों के लिए 5 बीघा जमीन पट्टे पर देने की घोषणा की है। इस फैसले का बीजेपी नेताओं ने विरोध कर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। कैबिनेट के इस फैसले का बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल, सतपाल सत्ती, सुरेश भारद्वाज और अनिल शर्मा ने विरोध किया था। बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार विधायकों की बजाय गरीब जनता की तरफ ध्यान दे।