Follow Us:

कांगड़ा: 4.53 ग्राम हैरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

मनोज धीमान |

जिला कांगड़ा के इंदौरा में रविवार देर शाम को इंदौरा पुलिस ने 48 साल की एक महिला को नशीले पदार्थ हैरोइन (चिट्टा) सहित रंगे हाथों पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब टीम मुख्य आरक्षी मेघराज के नेतृत्व में जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के पास तमोता में गश्त कर रही थी। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में नशा तस्करी की गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है, जिस पर महिला आरक्षी मोनिका सहित पुलिस दल को इलाका में गश्त करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस टीम जब वहां पर गश्त कर रही थी कि एक महिला पुलिस को देखते ही वापस भागने लगी, जिस पर टीम ने उसे धर दबोचा। जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4.53 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इसकी सूचना डिप्टी एस.पी. ज्वाली ज्ञानचंद ठाकुर को दी गई और वे भी मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने थाना इंदौरा में महिला कमलेश पत्नी स्व. जुम्मा निवासी गांव तमोता, डाकघर उलैहडिय़ां, तहसील इंदौरा (कांगड़ा) के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।