कांगड़ा युवा हुंकार रैली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दावा करते हुए कहा कि हिमाचल में बीजेपी का 60 प्लस मिशन पूरा होगा औऱ बीजेपी की सरकार बनेगी। हर राज्य में बीजेपी का झंडा लहराएगा। बीजेपी हर जगह रिकॉर्ड वोट से जीत हासिल करेगी।
केंद्र सरकार ने हिमाचल को 69 नए हाइवे दिए हैं, जबकि 4 अन्य नए हाइवे बनाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसके अलावा 612 करोड़ रुपए की लागत से हिमाचल में एम्स खोला जाएगा। लेकिन, हिमाचल की निकम्मी सरकार को इन सब चीजों का लाभ उठाना भी नहीं आ रहा है।
नड्डा ने कहा कि गुड़िया केस में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का बयान कि मर्डर और रेप होते रहते हैं, बेहद शर्मनाक है। ऐसा बयान वीरभद्र सिंह की छोटी सोच को दर्शाता है। नड्डा ने कहा कि हिमाचल का जो सरकार नाम का ट्रांसफार्मर है वो जल गया है औऱ अब इसे बदलने की जरूरत है। हिमाचल की जनता दिवाली के तोहफे के रूप में कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाएगी।