पंचायती राज मंत्री ने अनिल शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी बताए कि उसने अपने कार्यकाल में सदर हलके में कौन सा संस्थान खोल दिया। अगर, बीजेपी एक भी संस्थान का नाम बता दे तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जितने भी संस्थान खुले हैं या जो भी विकास हुआ है वो सारा कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ है। कांग्रेस सरकार के इसी विकास के दम पर वह जनता के बीच हैं। यह बात अनिल शर्मा ने सदर विधानसभा के दौरे के दौरान मझवाड़ में मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में कही।
इस दौरान अनिल शर्मा ने करोड़ों के शिलान्यास किए। उन्होंने सदर हलके के दौरे के दौरान दुदर पंचायत और मझवाड़ पंचायत में करोड़ों के शिलान्यास किए। दुदर पंचायत के बडोग में स्तरोन्नत स्कूल के भवन के लिए लगभग 63 लाख की लागत से बनने वाले भवन की आधारशिला रखी। अनिल शर्मा ने बनाउट गांव को जोड़ने वाले पुल की भी आधारशिला रखी। मझवाड़ वासियों ने इस दौरान में अनिल शर्मा को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।