Follow Us:

कुल्लू: पतलीकूहल में 672 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू पुलिस ने पतलीकूहल क्षेत्र में एक आरोपी को 672 ग्राम चरस के साथ गिरफतर किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक पतलीकूहल थाना के प्रभारी नियमित गश्त पर थे। इस दौरा उन्हंे सुबह पतलीकूहल हलाण रोड़ पर एक आरोपी दिखा। पुलिस को देख वह पहले रूका बाद में अपा बैग फेंक क रवह एक दम दौड़ लगाकर भागने लगा। उसे काबू करने में पुलिस को ज्यादा मशक्त नहीं करनी पड़ी। उसके काबू करने के बाद उसके द्वारा फेंके गए बेग की तलाशी ली गई। जिसमें चरस की बरामदगी हुई। तोलने पर उसकी मात्रा 672 ग्राम निकली।

एएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस आरोपी से गहन पूदतताछ कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी ने चरस किससे खरीदी और वह इसे आगे किसे बेचने जा रहा था। आरोपी की शिनाख्त रेजब गांव पपरोला बैजनाथ के रूप में हुई है।

ढांक से गिरकर गडरिए की मौत

वहीं, कुल्लू उझी घाटी में भेड़ें चराने वाले एक गडरिए की मौत का मामला सामने आया है। गडरिया मंडी जिला का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक काथी कुकड़ी के समीप जंगल में एक गडरिया भेड-बकरियां चराने गया था। ऐसे में भेड़ों का समतल स्थान पर लाने के लिए वह उन्हें पहाड़ी से उतारने लगा। इस बीच अचानक उसका पांव फिसला और वह अपना संतुलन खो बैठा। नतीजतन ववह गहरी खाई में लुए़क गया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पतलीकूहल के थाना प्रभारी दयाराम ने बताया कि पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के बाद परजिनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को केंद्र में रखकर मामले की छानबीन कर रही है। इस केस में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।