Follow Us:

पूर्व नौसेना प्रमुख ने PM मोदी द्वारा राजीव गांधी पर लगाए आरोपों को बताया जुमला

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पीएम मोदी द्वारा पूर्व पीएम राजीव गांधी पर विमानवाहक पोत INS विराट के पर्सनल का इस्तेमाल एक द्वीप पर परिवार के साथ छुट्टी मनाने के आरोप को पूर्व नौसेना प्रमुख एल रामदास जुमला बताते हुए बड़ा बयान दिया है। पूर्व नौसेना प्रमुख एल रामदास ने पीएम मोदी के इस बयान को जुमला बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी INS विराट पर सरकारी काम से गए थे। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी INS विराट पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वितरण में गए थे। उन्होंने कहा कि आरोप एकदम झूठा है। प्रधनमंत्री का वह सरकारी दौरा था। हम इस तरह के आरोप से व्यथित हैं। सेना किसी के निजी इस्तेमाल के लिए नहीं है।

गौरतलब है कि बुधवार को एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने आईएनएस विराट का इस्तेमाल एक निजी टैक्सी की तरह किया । यह तब हुआ जब राजीव गांधी एवं उनका परिवार 10 दिनों की छुट्टी पर गए हुए थे। आईएनएस विराट को हमारी समुद्री सीमा की रक्षा के लिए तैनात किया गया था, किन्तु इसका मार्ग बदल कर गांधी परिवार को लेने के लिए भेजा गया जो अवकाश मना रहा था।' उन्होंने यह भी दावा किया था कि गांधी परिवार को लेने के बाद आईएनएस विराट द्वीप पर 10 दिनों तक खड़ा रहा।