कुल्लू जिला के ढालपुर मतदान केंद्र में पोलिंग ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों और अधिकारियों ने मॉक पोल को हटाए बिना ही पोलिंग शुरू कर दी। हालांकि पोलिंग शुरू होने का समय साढे़ सात बजे का था लेकिन पहले ईवीएम आधे घंटे तक नहीं चली। साढे़ सात बजे जब ईवीएम चली तो ईवीएम में मॉक पोल को हटाए बिना ही पोलिंग शुरू कर दी। बाद में जब पता चला तो इस पोलिंग बूथ में तैनात किए गए प्रोजाइडिंग अधिकारी को हटा दिया गया है और नए अधिकारी की तैनाती की गई है।
जानकारी के अनुसार इस ईवीएम में 50 मॉक पोलिंग हुई थी और इन मॉक पोलों को पोलिंग शुरू करने से पहले हटाया जाना था लेकिन यहां इन मॉक पोल के साथ ही पोलिंग आरंभ कर दी गई। बाद में ईवीएम दो बार खराब हुई और तकनिशियन बुलाकर ठीक करना पड़ा।
जिला निवार्चन अधिकारी एवं डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि इस पोलिंग बूथ पर तैनात किए गए प्रोजाइडिंग अधिकारी को हटा दिया गया है और यहां दूसरे प्रोजाइडिंग अधिकारी को तैनात किया गया है।