पोस्ट कोड 556 का परिणाम गत 23 फरवरी को अंतिम नतीज़ा घोषित हुआ था लेकिन मामले की पेचदगी को देखते हुए ट्रिब्यूनल कोर्ट ने 26 फरवरी को उक्त भर्ती पर स्टे लगा दिया था। लंबे समय से चयनित उम्मीदवार अपनी नियुक्ति के इंतज़ार में टकटकी लगाए हुए थे। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की कनिष्ठ कार्यालय सहायक की भर्ती पिछले कुछ समय से विवादों में रही है। इस भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों ने क्लेरिफिकेशन पर चिंता जाहिर की थी उनका कहना था कि भर्ती नियम स्पष्ट होने के वाबजूद क्लेरिफिकेशन पर भर्ती करना योग्य अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफ़ी थी।
पोस्ट कोड 556 का रिजल्ट घोषित होने के वाबजूद कैंडिडेट्स की नियुक्ति अधर में लटकी थी और इसी मुद्दे पर पिछले 3 महीने से कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। माननीय उच्च न्यायालय के आज के निर्णय से लंबे समय से नियुक्ति की चाह रखने वाले बेरोजगार उम्मीदवारों को बहुत बड़ी राहत की ख़बर मिली है। कोर्ट से स्टे हटते ही सफल अभ्यर्थियों का सम्बंधित विभागों में नियुक्ति का रास्ता साफ़ हो गया है।