परवाणु-सोलन तक चल रहे फोरलेन निर्माण के कारण अब 15 जून तक लगातार जाम लगेगा। मंगलवार को भी जाबली पंचायत के सनवारा गांव के समीप लोगों को 2 घंटे जाम से जूझना पड़ा। फोरलेन पर पहाड़ी की कटाई का काम चल रहा है। इसके लिए सड़क निर्माण कंपनी ग्रिल द्वारा प्रशासन को 15 जून तक इसी प्रकार वाहनों को रोकने की सूचना दी गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार व रविवार के दिन तथा अन्य दिनों के पीक आवर्स में इस साइट के साथ वाहनों को नहीं रोका जाएगा। सड़क के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए दिन में 3 से 4 बार सड़क पर वाहनों की आवाजाही को करीब 5 घंटे के लिए पूरी तरह बंद किया जाएगा। कंपनी के प्रोजैक्ट इंचार्ज राजीव पठानिया ने कहा कि सनवारा के समीप बड़ी चट्टानों के फंसने व सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक को रोका जा रहा है। काम के पूरा होने में 15 जून तक का समय लग सकता है।
एएसपी शिव कुमार ने कहा कि एनएच पर बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त पुलिस लगाई गई है। जाम से निपटने के हर संभव प्रयास रहेंगे।
वहीं, इस पर सफर करने वाले लोगों का कहना है कि कंपनी द्वारा पहले ही काम को निर्धारित समय पर पूरा नहीं किया गया। जिसके कारण रोजाना हजारों लोगों को धूल व परेशानी भरा सफर तय करना पड़ रहा है। ऐसे में अब रोड को घंटों जाम करने की व्यवस्था सही नहीं है। इसमें सुधार किया जाना चाहिए।