Follow Us:

आचार संहिता से पहले हिमाचल आएंगे शिंदे, कांग्रेस को देंगे जीत का मंत्र

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे 26 सितंबर को तीसरी बार हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। शिंदे का यह दौरा अहम माना जा रहा है। यह माना जा रहा है आदर्श चुनाव आचार संहिता से पहले शिंदे का यह दौरा कांग्रेसियों में संजीवनी देने वाला है। 26 सितंबर को शिंदे पहले दिन ऊना, कुठलेहर और चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता के सम्मेलनों में भाग लेंगे। 27 सितंबर को परागपुर, नादौन और  बड़सर विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओ में जोश भरकर जीत का मंत्र देंगे। जबकि, 28 सितंबर को सोलन जिला के सबाथू में दलित सम्मेलन में भाग लेंगे।

 

कांग्रेस नेताओं की ये खामोशी कहीं बड़े तूफान का संकेत तो नहीं!

पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के भीतर की चिंगारी अंदर ही अंदर धधक रही है। कहीं ये बड़े तूफान का संकेत तो नहीं है। क्योंकि, पिछले दिनों में आपसी फूट को लेकर किसी भी तरह का कोई बड़ा बयान नहीं आया है। इसका अर्थ ये भी हो सकता है सभी नेता टिकेट की चाह में अपने अपने क्षेत्रों में जुट गए हों। वास्तव में चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस असल अग्निपरीक्षा तो टिकट आवंटन  के बाद ही शुरू होगी। देखते हैं कि टिकट आवंटन के बाद हिमाचल की सियासत क्या रंग लाती है।