विधानसभा चुनावों से पहले नेता जगह-जगह उद्घाटन और शिलान्यास करने लगे हुए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी सोमवार को सिरमौर दौरे पर पहुंचकर लोगों को करोड़ों रुपए की सौगातें दीं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कई योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने डॉ वाईएस परमार राजकीय कॉलेज नाहन का उद्घाटन किया। इसके अलावा जिला कोष अधिकारी ऑफिस, इंडोर ऑडिटोरियम, जिला अर्टानी ऑफिस और पुलिस स्टेशन भवन के शिलान्यास सहित मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास किए।
हैरानी है कि योजनाओं के शिलान्यास तो हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद इसके निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। सबसे बड़ी गौर करने वाली बात तो यह है कि जिन शिलान्यासों पर आज तक एक ईंट तक नहीं लग पाई वे सारे शिलान्यास मुख्यमंत्री ने ही किए हैं। अप्रैल 2015 में नाहन दौरे के दौरान वीरभद्र सिंह ने करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास किए थे, मगर अधिकतर योजनाएं ऐसी हैं जिसमें जिनका अभी तक निर्माण कार्य शुरू तक नहीं हो पाया है। वीरभद्र के किए गए शिलान्यास पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी कई बार सवाल उठाए हैं।