Follow Us:

जानें इस फोन की कीमत, Infinix Hot 7 Pro में हैं 6GB रैम और 4 कैमरे

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारतीय मार्केट में ट्रांसियन होल्डिंग्स के Infinix ब्रांड ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 7 Pro लॉन्च किया है। अहम खासियतों की बात करें तो इनफिनिक्स हॉट 7 प्रो 6GB रैम, 64GB स्टोरेज, दो रियर कैमरे, दो फ्रंट कैमरे और 4000 mAh की बैटरी के साथ आता है। कागज़ी तौर पर बेहद ही दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस Infinix Hot 7 Pro की कीमत 9,999 रुपये है। मार्केट में इनफिनिक्स हॉट 7 प्रो का मुकाबला Redmi Note 7 और Realme 2 जैसे स्मार्टफोन से होगी।

Infinix Hot 7 Pro स्पेसिफिकेशन

Infinix Hot 7 Pro मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें 6.19 इंच का HD+ रिजॉल्यूशन वाला 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है।

Infinix Hot 7 Pro कीमत

इनफिनिक्स हॉट 7 प्रो की कीमत 9,999 रुपये है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी। स्पेशल ऑफर के तहत ग्राहक इस हैंडसेट 17-21 जून तक 1,000 रुपये सस्ते में खरीद पाएंगे। ऑफर के दौरान हैंडसेट की कीमत 8,999 रुपये होगी। फोन मिडनाइट ब्लैक और एक्वा ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
 

कैमरा सेटअप की बात करें इनफिनिक्स हॉट 7 प्रो कुल चार कैमरों से लैस है। फ्रंट और रियर पैनल पर दो-दो कैमरे हैं। Hot 7 Pro में एआई से लैस डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। यह ऑटो सीन डिटेक्शन और एआई पोर्ट्रेट, एआई एचडीआर, एआई ब्यूटी, एआई बोकेह, नाइट, स्पोर्ट्स, ब्लू स्काई और टेक्स्ट जैसे फीचर के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स जुगलबंदी में काम करेंगे। सेल्फी कैमरा सेटअप एआई पोर्ट्रेट और एआई ब्यूटी मोड जैसे फीचर से लैस है।