Follow Us:

जाने Samsung Galaxy A90 कौन सी सीरिज का हो सकता है हिस्सा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

Samsung Galaxy A90 को लेकर काफी समय से लीक सामने आते रहे हैं। लेकिन अब ऐसा लग हो रहा है कि सैमसंग ब्रांड के इस आगामी स्मार्टफोन को नए नाम के साथ उतारा जा सकता है। स्मार्टफोन जिसका मॉडल नंबर SM-A908N है उसे लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि इसे Galaxy A90 नाम से उतारा जाएगा।

इसके नए लीक के अनुसार ऐसा लग रहा है कि यह नई Galaxy R सीरीज़ के अंतर्गत लॉन्च किया जा सकता है। एक अन्य लीक में ऐसा दावा किया गया है कि Galaxy A90 5G को भी Samsung के घरेलू बाज़ार में टेस्ट किया जा रहा है और यह डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है।

टिप्सटर @OnLeaks ने खुलासा किया है कि Galaxy A90 को नए नाम के साथ नई Galaxy R-सीरीज़ के अंतर्गत लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि Samsung अपनी नई गैलेक्सी आर-सीरीज़ के अंतर्गत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दोनों ही स्मार्टफोन में बड़े डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा से लैस हो सकते हैं।

Galaxy R सीरीज़ के अंतर्गत उतारने जाने वाला एक स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। वहीं, दूसरा फोन अनोखे कैमरा फीचर के साथ आएगा, लेकिन फिलहाल यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि यह पॉप-अप डिज़ाइन के साथ आएगा या फिर स्लाइड-आउट मोड्यूल या कंवेंशनल लेआउट के साथ।

GalaxyClub की एक रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर SM-A908N वाले स्मार्टफोन को दक्षिण कोरिया में अभी सर्टिफिकेशन मिलना बाकी है। यह 5G सपोर्ट से लैस हो सकता है और हो सकता है इसे Galaxy A90 5G नाम से उतारा जाए। फोन की स्पेसिफिकेशन की बात है करें तो इसके इंटरनल हार्डवेयर के बारे में फिलहाल कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। Galaxy A90 5G में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है।