Follow Us:

हमीरपुर नगर परिषद गरीब रेहडी-फड़ी वालों पर सवार, अमीरों पर मेहरबान!

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

हमीरपुर जिला नगर परिषद ने आज बाजार में अतिक्रमण हटाने मुहीम को आगे बढ़ाते हुए रेहडी-फड़ी वालों को सड़क के साथ लगती नालियों पर लगाईं हुईं रेहड़ियों का सामान हटाया। कुछ लोगों की  रेहडियां के साथ नाप टोलकों को भी जब्त कर लिया गया। पर ये देखा गया है की हमीरपुर में उन लोगों की रेहडियां उठाई जिनका या तो कोई सहारा नहीं था या उनकी कही राजनितिक व्यक्ति से तार नहीं जुड़े थे।

हमीरपुर जिला नगर परिषद जब भी बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए निकलती है तो बड़े दुकानदारों को पहले ही मैसेज दे दिया जाता है की हम आने वाले हैं। सामान नालियों के ऊपर से हटा लो और गरीब रेहड़ी वाले इसका शिकार हो जाते हैं और इनका समान उठा ले जाते हैं।

जिससे ये साफ़ हो जाता है नगर परिषद गरीबों की सवारी के सहारे चला है और अमीर को आश्रय दे रहा है। इस बारे में नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर अश्वनी कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है हमने सभी को बराबर नज़र से देखा है और जिसका सामान नालियों पर था उसको उठाया है ये मुहीम चुनावों के चलते रुकी हुई थी अब इसको दोबारा तेज़ किया जाएगा।