कॉमेडियन तन्मय भट्ट पीएम नरेंद्र मोदी की एक आपत्तिजनक फोटो के कारण मुसीबत में फंस गए हैं। हालांकि बाद में तन्मय ने इस फोटो को डिलीट कर दिया। बता दें कि तन्मय ने पीएम मोदी के एक हमशक्ल की फोटो पोस्ट की, जो रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। इसके साथ तन्मय ने स्नैपचैट का डॉग फिल्टर भी लगाया है।
तन्मय के इस पोस्ट पर मुंबई के साइबर सेल ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद तन्मय ने यह फोटो डिलीट कर दी है। इसके साथ ही ट्वीट कर कहा कि वो मजाक करना जारी रखेंगे। जरूरत पड़ने पर डिलीट करेंगे। आप क्या सोचते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।
PS: Will continue making jokes. And deleting if necessary. And making jokes again. And Apologizing if necessary. Don't care what you think.
आपको बता दें कि तन्मय ने दो मिनट के स्नैपचैट वीडियो में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।