मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ब्रिज पर शॉर्ट सर्किट की अफवाह के बाद आज सुबह करीब 10.46 भगदड़ मची है। मौके पर राहत दल पहुंच गया और बचाय कार्य जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों और घायलों की संख्या बड़ सकती है।
बता दें कि एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर आमतौर पर भी काफी भीड़ रहती है। बताया जाता है कि ब्रिज से हर मिनट 200 से 250 लोग गुजरते हैं। ब्रिज को लेकर पहले भी चेतावनी दी गई थी कि वह कभी किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकता है। लेकिन प्रशासन की तरफ से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
घटना की सूचना मिलते रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गए हैं। वहीं, जख्मी लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।