केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज इशारों-इशारों में अपने विरोधियों पर निशाना साधा है। नड्डा ने कहा कि प्रदेश में घटित हर घटना की गूंज उनके कानों तक पहुंचती रही है, लेकिन कभी-कभी बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए छोटी-छोटी लड़ाइयों को पीछे छोड़ देना बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक ताकत भी वहीं टिकती है, जहां सही समय पर इसका बखूबी इस्तेमाल होता है।
नड्डा बिलासपुर में व्यापार मंडल द्वारा उनके सम्मान में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। नड्डा ने कहा कि राजनीति से जुड़ा हर व्यक्ति अपने इलाके का विकास करने के लिए प्रयासरत रहता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट मांगने के लिए नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश को कुछ देने आ रहे हैं। बिलासपुर में AIIMS बनने से पूरे जिला की आर्थिकी में बड़ा बदलाव आएगा। नड्डा एक अक्टूबर को घुमारवीं और 2 अक्टूबर को बिलासपुर शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे।