Follow Us:

मॉनसून सत्र: भोरंज की विधायक ने शिलाई के विधायक की जाति सूचक टिप्पणी पर जताई आपत्ति

पी. चंद, शिमला |

पॉइंट ऑफ ऑर्डर में भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने शिलाई के विधायक शिलाई के विधायक  के जाति सूचक टिप्पणी पर आपत्ति जताई है।

गौरतलब है कि विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद संसदीय कार्य मंत्री ने बीते कल कांग्रेसी विधायक हर्षवर्धन द्वारा रिज़र्व पंचायती प्रतिनिधियों पर टिप्पणी की थी और कहा था कि रिज़र्व से कुछ महिलायें और प्रतिनिधि पंचायतों में चुन कर जाते हैं उनको योजनाओं की जानकारी नहीं होती है।

इस पर कमलेश कुमारी ने आपत्ति ज़ाहिर की। उन्होंने सदन में कहा कि इसके लिए विधानसभा सदस्य हर्षवर्धन माफ़ी मांगे। इस पर हर्षवर्धन चौहान ने सदन में माफ़ी मांगी और अपने शब्द वापिस ले लिए।

इसी के साथ विपक्ष के नेता ने दिल्ली में रविदास मंदिर को तोड जाने के बाद उपजे विवाद पर हिमाचल सरकार से दखल देकर केन्द्र सरकार से मंदिर बनाए जाने की मांग उठाई। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया और सरकार की तरफ से जो संभव होगा करने का आश्वासन दिया।