Follow Us:

युद्ध की तैयारी में पाकिस्तान!, सीमा पर तैनात किए SSG कमांडो

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आए दिन सीजफायर का उल्लंघन करती पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) को अब स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का भी साथ मिलेगा। भारतीय सेना पर अटैक और भारतीय सीमा में हालात खराब करने के लिए पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा के साथ 100 से अधिक एसएसजी कमांडो तैनात किए हैं। हालांकि, भारतीय सेना इन कमांडो की गतिविधियों की बारीकी से निगरानी कर रही है।

सेना के सूत्रों ने बताया कि इन कमांडो को जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अन्य आतंकवादी समूहों के साथ मिलकर काम करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि पाकिस्तान सेना के एसएसजी कमांडो सीजफायर उल्लंघन में सक्रिय रूप से काम करते रहे है और वहीं, भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई में उन्हें काफी कुछ खोना भी पड़ा है।

बताया गया कि भारतीय एजेंसियों ने पाकिस्तानी क्षेत्र में सर क्रीक क्षेत्र के पास पाकिस्तानी कमांडो की तैनाती को भी देखा है। हाल ही में खुफिया इनपुट्स ने बताया था कि JeM ने लेपा घाटी में लगभग 12 अफगान जिहादियों की एक टीम तैनात की है। आतंकवादी, पाकिस्तीन सेना के साथ मिलकर भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की फिराक में है।