काजा दो दिवसीय दौरे के दौरान कृषि एवं जनजाति सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा सोमवार को औचक निरीक्षण करने के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के भीतर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही साथ अस्पताल के विस्तार को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की। औचक निरीक्षण में स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी विशेष तौर पर मौजूद रहे। मंत्री राम लाल मारकंडा ली अस्पताल के भीतर चल रहे निर्माण कार्य को तुरंत पूरा करने के बारे में आदेश दिए । सर्किट हाउस में रुके मंत्री ने सुबह लोगों की शिकायतें भी सुनी।
वहीं काजा में स्थानीय लोगों से मिले।।लोगो ने भारी बारिश के दौरान हुए नुकसान के बारे मंत्री के सामने अपनी मांगे रखी। जिन्हे तुरन्त पूरा करने का आश्वासन दिया गया। मंगलवार को मंत्री स्थानीय प्रशासन के साथ विभिन्न विकासात्मक कार्य को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें हर विभाग अपने कार्य के बारे में जानकारी रखेंगे। इस दौरान एसडीएम जीवन सिंह नेगी वीडियो जीसी पाठक डीएसपी सुशांत शर्मा पीएसी सदस्य राजेंद्र पालजोर बोध सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।