भारतीय वायुसेना आज अपना 85वां स्थापना दिवस मना रही है। इस दौरान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वायुसेना के जाबांज अपने शौर्य का नमूना दिखाएंगे। इस मौके पर सुखोई जैगुआर, तेजस, मिराज, मिग, लड़ाकू विमान सी 17, सी 130J जैसे मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टर एयर शो में शामिल हुए।
8000 फीट से जवानों की छलांग
परेड की शुरुआत आकाशगंगा टीम के पैराजंपर्स की जांबाजी से हुई। आकाशगंगा टीम AN-32 प्लेन से 8 हजार फीट की ऊंचाई के छलांग लगाई और तिरंगे के रंग में रंगे पैराशूट से एयरबेस पर उतरे। पैराजंपर्स का साहस देखकर हर कोई हैरान रह गया और हिंडन एयरबेस तालियों से गूंज उठा। बता दें कि पैराजंपिंग के दौरान जवानों के नीचे आने की एवरेज स्पीड करीब 36 Kmph होती है।
स्वर्णिम रहा है इतिहास
भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी। शुरुआत में इसका नाम रॉयल इंडियन एयरफोर्स था। जिसे आजादी के बाद इंडियन एयरफोर्स कर दिया गया। 1945 में हुए द्वितीय विश्वयुद्ध में भारतीय वायुसेना ने अपना अहम योगदान दिया था।