युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी के 50 प्लस मिशन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बीजेपी 60 प्लस का टारगेट लेकर चल रही थी, अब 40 प्लस पर आ गई है। बीजेपी नेतृत्व विहीन पार्टी है धूमल, नड्डा और अनुराग ठाकुर आपसी लड़ाई में उलझे हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को कमान सौंपकर हिमाचल में चुनावी शंखनाद कर दिया है औऱ कांग्रेस चुनावों में मिशन रिपीट फिर से सरकार बनाएगी।
गौर रहे कि विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को शिमला ग्रामीण से टिकट के लिए आवेदन किया। आवेदन के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के साथ शिमला ग्रामीण में अभूतपूर्व विकास करवाया है। इसलिए कांग्रेस सरकार बहुमत से रिपीट करेगी।