Follow Us:

हमीरपुरः नर्स ने सीनियर स्टाफ पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, फंदा लगाकर दी जान

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर में बीती देर रात राधा कृष्ण राजकीय मेडिकल कॉलेज में काम कर रही एक स्टाफ नर्स ने अपने सीनियर स्टाफ पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाने का मामला सामने आया है। इससे तंग आकर महिला ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। स्टाफ नर्स के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने इस विषय में जानकारी दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान मोनिका उम्र 32 साल हमीरपुर के रूप में हुई है। पिछले करीब 2 सालों से वह मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अपनी सेवाएं दे रही थी और उसका पति एक दवा कंपनी में कार्यरत है जो कि शिमला में अपनी नौकरी कर रहा है। मोनिका का एक 5 साल का बेटा है जो घटना के समय स्कूल में था। मोनिका ने फंदा अपने किराए के मकान में फंदा सुबह लगाया जब वह ड्यूटी करके घर पहुंची थी। शाम के जब 5:30 बजे जब मकान मालिक बच्चे को लेकर मोनिका के कमरे की तरफ गया तो कमरा भीतर से बंद था।आवाजें लगाने के बाद विजय का कमरा नहीं खुला तो धक्का देकर दरवाजा खोला गया। जब अंदर देखा तो मोनिका को फंदे से लटका हुआ पाया।

यह सब देखकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें विश्वास था कि उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी न किसी को ठहराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार मानकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस नोट के आधार पर मेडिकल कॉलेज के सीनियर स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।