Follow Us:

किसानों के लिए आफत बनी बारिश, पांवटा साहिब में बिछी धान की फसल

मनोज धीमान |

पिछले दिनों हुई बारिश ने मौसम ही नहीं बल्कि किसानों की किस्मत को भी बदल दिया है।  ताजा मामला पांवटा साहिब  के शिवा कॉलोनी का है जहां किसानों की लगभग सैकड़ों बीघा भूमि पर लगी धान की फसल बारिश के कारण गिर गई। 

वहीं, इस फसल के गिरने से अब फसल सड़ने की कगार पर है। स्थानीय किसानों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर भगवान उनसे किस बात का बदला ले रहा है क्योंकि जिस फसल को उन्होंने अपनी आमदनी के लिए खेत में लगाया था वह फसल पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर है। 

किसानों ने प्रशासन और सरकार से इस और ध्यान देने की गुहार लगाई है और कहा कि सरकार किसानों की ओर ध्यान दें और साथ हि उन्हें हुए नुकसान का उचित मुआवजा प्रदान करें।