Follow Us:

नोटबंदी- जीएसटी के चलते बेहद मजबूत रास्ते पर भारतीय अर्थव्यवस्था: IMF चीफ

समाचार फर्स्ट |

केंद्र सरकार की नोटबंदी और जीएटी पर हो रही आलोचना के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की चीफ क्रिस्टीन लोगार्ड ने भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ की है। क्रिस्टीन लोगार्ड ने शनिवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत रास्ते पर है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भले ही हमने भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर का अनुमान घटाया है, लेकिन भारत लंबे समय में विकास के रास्ते पर है।

लोगार्ड ने कहा कि दो बड़े कदम, नोटबंदी और जीएसटी बहुत अच्छे प्रयास है। उन्होंने कहा कि पिछले दशकों में किए गए संरचनात्मक बदलाव की वजह से भारत को आने वाले समय में बेहतर परिणाम मिलेंगे। इसके साथ ही लोगार्ड ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण आर्थिक सुधारों में गिरावट होना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि आने वाले समय में यह भारत की अर्थव्यवस्था को बेहद मजबूत रास्ते पर लेकर जाएंगे।

बता दें कि पिछले महीने ही आईएमएफ ने एक अनुमान के जरिए भारत की विकास दर को घटाया था।