हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली का सोमवार को , दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ मुलाकातों का दौर चलता रहा।विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को लेकर जीएस बाली की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दो मर्तबा मुलाकात हुई।इस मुलाकात के दौरान उन उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई जो कांग्रेस को जीत दिला सकें।
इस दौरान जीएस बाली ने हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ,मोती लाल वोहरा ,आनंद शर्मा के साथ साथ कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ भी मुलाकात की।कांग्रेस की तरफ से अभी तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है।सूत्रों की माने तो उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं। अब सिर्फ कांग्रेस हाईकमान के फैसले का इंतजार है,जिसके बाद कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी।यही वजह है कि दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।