हिमाचल विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में पेंच फंस गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात 2 बजे तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 12 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई। इनमें सीएम वीरभद्र सिंह और स्पीकर बीबीएल बुटेल के बेटे शामिल हैं।
टिकट आवंटन को लेकर हुई माथापच्ची में विक्रमादित्य और आशीष बुटेल को लेकर आम सहमति नहीं बन पा रही है। साथ और भी दूसरे नेताओं पर भी एक राय नहीं बन पा रही है। दरअसल, एक गुट विक्रमादित्य और बीबीएल बुटेल को टिकट दिए जाने के बिल्कुल पक्ष में नहीं है। इसी वजह से बीती रात मंथन का समय खींचता चला गया है।
ख़बर है कि जिस तरह से कमेटी का रुख है उसके मद्देनज़र बड़े नेताओं के पुत्रों का टिकट डेंजर जोन में ही है। हालांकि, जिन 12 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई हैं, एक बार फिर से उन पर अमल करने के लिए मंगलवार को बैठक होने जा रही है।