मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माकपा) प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राज्य सचिव ओंकार शाद ने बताया कि 18 अक्तूबर को पार्टी चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। पार्टी के अधिकांश प्रत्याशी 21 और 23 अक्तूबर को नामांकन पत्र भरेंगे।
माकपा ने पालमपुर से लेखराज, आनी से लोकेंद्र, जोगिंद्रनगर से कुशाल भारद्वाज, धर्मपुर से भूपेंद्र सिंह, सरकाघाट से मुनीष शर्मा, सुजानपुर से जोगेंद्र कुमार, हमीरपुर से अनिल मनकोटिया, सोलन से अजय भट्टी, नाहन से विश्वनाथ शर्मा, ठियोग से राकेश सिंघा, कसुम्पटी से कुलदीप सिंह तंवर, शिमला शहरी से संजय चौहान और रामपुर से विवेक कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया है।
शाद ने बताया कि नाहन में 17, रामपुर में 18, आनी, धर्मपुर, सुजानपुर और सोलन में 21 अक्तूबर को प्रत्याशी नामांकन पत्र भरेंगे। 23 अक्तूबर को पालमपुर, जोगिंद्रनगर, सरकाघाट, ठियोग, शिमला शहरी और कसुम्पटी में प्रत्याशी नामांकन पत्र भरेंगे।