Follow Us:

बिलासपुर: कोठीपुरा सरकारी स्कूल में बायोमेट्रिक मशीन से लगेगी बच्चों की हाजिरी

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

स्कूल कोठीपुरा सरकारी स्कूल बिलासपुर जिला का ऐसा स्कूल है जिसमें पहली बार बायोमेट्रिक मशीन का इस्तेमाल किए जा रहा है । जिला में ऐसा कोई भी स्कूल नहीं है । जिसमें बच्चों की हाजरी बायोमेट्रिक के द्वारा की जाए । प्रधानाचार्य अनुण गौतम ने बताया कि हमने 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए अभी शुरू की गई है । जिससे बच्चों की हाजरी बायोमेट्रिक के द्वारा लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जब बड़ी कक्षाओं के बच्चे समय पर स्कूल पहुंचेंगे तो उनको देखकर छोटी कक्षाओं के बच्चे भी स्कूल समय पर पहुंचेगे ।

प्रधानाचार्य ने बताया कि कुछ बच्चे चिला की तरफ से आते हैं उनके लिए एक ही बस समय पर आती है। लेकिन स्कूल समय पर वह बस नहीं पहुंचते। जिसके लिए उन्होंने हिमाचल पथ निगम बिलासपुर के आरएम को कुछ समय पहले एक लिखित रूप में पत्र भेजा गया था । लेकिन उस पर भी जल्द ही कार्रवाई होगी और स्कूल पर सभी बच्चे पर पहुंचेंगे। प्रधानाचार्य अरुण गौतम ने बताया कि में अनुशासन की भावना से बायोमेट्रिक मशीन का इस्तेमाल किया है और एक तरफ से हमारा प्रयास सफल हो गया है और अगले साल से सभी क्लासों की हाजरी बायोमेट्रिक मशीन से लगाई जाएगी।