आज थोड़ी देर बाद नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा शुरु हो जाएगी। इस बिल को लेकर लोगों में काफी रोष है और जगह-जगह इसको लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। नागरिकता संशोधन बिल 2019 (CAB) लोकसभा से पारित होने के बाद आज राज्यसभा में दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। इस बिल की बहस के लिए 6 घंटे का वक्त सभापति की तरफ से रखा गया है। उधर, विपक्ष ने इस बिल का विरोध तेज कर दिया है। कांग्रेस ने अपनी सभी जिला इकाइयों को देशभर में प्रदर्शन करने को कहा है तो वहीं सरकार राज्यसभा में इस बिल को पास कराने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है। सरकार की तरफ से राज्यसभा के लिए पूरा होमवर्क किया गया है और तमाम पार्टियों से समर्थन लेकर संख्या बल जुटाने की कोशिश हो रही है।
नागरिकता संशोधन के खिलाफ गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है