जिला मंडी में बालीचौकी क्षेत्र के पटवार वृत्त देवधार के अंतर्गत ओडी गांव में बीते कल दो मंजिले रिहायशी मकान में आग लगने का मामला सामने आया है। पूरा मकान जलकर राख हो गया जिससे 6 लाख का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाना चाहा, मगर आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था।
जानकारी के अनुसार बीते कल ओडी गांव में लता देवी पत्नी हेमराज, सुषमा पत्नी जोगिंदर पाल, पवन कुमार, होशियार सिंह, हेतराम, सुखराम पुत्र उत्तम और नीमू देवी पत्नी उत्तम राम के संयुक्त दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। घर वाले घटना के समय अपने काम मे व्यस्त थे। ग्रामीणों ने जब आग की लपटें देखीं तो उी समय मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरु किया। लेकिन तब तक मकान राख हो गया। प्रशासन ने फौरी राहत के रूप में प्रभावित परिवार के सदस्यों को तिरपाल भेंट की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आग लगने का कारणों का अभी कोई पता नहीं लग पाया है। एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने इस घटना की पुष्टि की है।