जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की एक महिला ने अपने गांव के व्यक्ति पर अश्र्लील हरकतें करने का आरोप लगाया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने घुमारवीं थाने में दी शिकायत पत्र मे कहा है कि गांव का यह व्यक्ति जबरदस्ती दरवाजा खटखटाता है, जबरदस्ती दरवाजा खोलने की धमकी देता है और अश्र्लील हरकतें करता है। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि इस व्यक्ति से मुझे और मेरे परिवार को खतरा बना हुआ है।
घुमारवीं थाना पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज़ कर दिया गया है। पुलिस ने 354 डी और 506 के तहत मामला दर्ज़ कर दिया गया है और छानबीन की जा रही हैं। डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज़ कर दिया गया है और गहन छानबीन की जा रही हैं।