Follow Us:

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में यात्री विमान क्रैश, 83 लोग थे सवार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

अफगानिस्तान के गजनवी प्रांत में सोमवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय विमान में क्रू मेंबर समेत 83 लोग सवार थे। विमान तालिबान के नियंत्रण वाले दहक जिले में गिरा है। रेस्क्यू के लिए स्पेशल फोर्स मौके पर भेजी गई। फिलहाल, हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।

अरियाना अफगानिस्तान की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है। दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737-400 जेट है, जो करीब 30 साल पुराना है। गजनी प्रांत के अफसरों के मुताबिक, विमान तकनीकी कारणों से क्रैश हुआ। इसने गिरते ही आग पकड़ ली। अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति सरवर दानिश ने हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका जताई।