सुंदरनगर में मामूली कहासुनी के दौरान दराट से कातिलाना हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में मामूली कहासुनी बाद में एक खूनी संघर्ष में तबदील हो गई। घटना के बाद घायल व्यक्ति को मौके पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। वहीं, इसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों द्वारा उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज़ कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के सलापड़ के ध्वाल गांव का सतीश कुमार अपने सहयोगी उत्तर प्रदेश निवासी मनोज कुमार के साथ मजदूरी का काम करता है। दोनों व्यक्ति सुंदरनगर में किसी के पास लेंटर डालने का काम कर रहे थे। लेंटर डालने के बाद वे अपने अन्य दोस्तों के साथ शाम को शराब पीने बैठ गए। वहीं किसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। मामला इतना बढ़ गया कि मनोज ने पास में पड़े दराट से सतीश के सिर और बाजू पर वार कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल व्यक्ति का ईलाज आईजीएमसी में चला हुआ है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307,323 और 326 के तहत मामला दर्ज़ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को सुंदरनगर न्यायालय ने न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है।