राजधानी शिमला के चौपाल में किराना की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आग करीब 1 बज कर 27 मिनट पर लगी थी। जो की दुकान कलीमुद्धीन पुत्र मजीद दीन की थी। आग की लपटे इतनी तेज थी की इसके साथ एचआरटीसी ऑफिस भी आग की चपेट में आ गया। इसमें कई जरुरी रिकॉर्ड औऱ कागजात जलकर राख हो गए।
इस घटना की सूचना नेरवा पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी नेरवा प्रवीण सैनी ने मौके पर जाकर कार्रवाई शुरु कर दी है। इस पर होमगार्ड रोशन लाल औऱ एचआरटीसी ऑफिस चौकीदार राजेंन्द्र आग पर काबू पाने के दौरान घायल हो गए है। दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा में भर्ती करवाया गया है। दुकान का मालिक घटना के समय मौके पर मौजूद नहीं था।इसमें दुकान मालिक कलीमुद्धीन का लगभाग 10 से 12 लाख का नुकसान आंका जा रहा है।