Follow Us:

कोरोना वायरस से चीन में 1600 पहुंचा मौत का आंकड़ा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1600 हो गई है। जबकि चीन में इस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67,535 हो गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई हुआ है, जहां कई 2,420 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 139 लोगों की मौत हो गई। आयोग ने बताया कि इसके अलावा हेनान में दो और बीजिंग एवं चोंगक्विंग में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

चीन में फैले कोरोना वायरस निमोनिया के प्रकोप के बाद चीन के विभिन्न स्तरीय वित्तीय विभागों ने सिलसिलेवार धन मुहैया कराया है। 13 फरवरी तक चीन के विभिन्न जगहों के संबंधित विभागों ने कुल 80.55 अरब चीनी युआन का योगदान दिया है। जिससे महामारी की रोकथाम की जा सके।

चीनी वित्त मंत्रालय के महामारी कार्य नेतृत्व दल के प्रभारी फू चिनलिन ने चीनी राज्य परिषद की एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि हाल में चीन की केंद्र सरकार ने 17.29 अरब चीनी युआन हुबेई प्रांत और देश के विभिन्न स्थलों की महामारी रोकथाम, हुबेई प्रांत की केंद्रीय बुनियादी संरचनाओं के निवेश में इस्तेमाल किया है।