Follow Us:

पाकिस्तानः कराची में जहरीली गैस का रिसाव, 6 की दर्दनाक मौत और दर्जनों घायल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी कराची में रविवार रात को जहरीली गैस के रिसाव होने का मामला सामने आया है। कार्गो शिप में गैस रिसाव के कहर से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार कार्गो शिप से केमिकल उतारने के दौरान गैस का रिसाव हुआ जिसकी चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद कराची के तटीय इलाकों में इमरजेंसी जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

जब स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो सभी घायलों को अस्पताल में शिफ्ट करवाया। अस्पताल में भर्ती लोगों को अभी भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बता दें कि कराची के केमारी इलाके में यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार्गो से कुछ सामान उतार रहे थे कि अचानक जानलेवा गैस का रिसाव शुरू हो गया।

इस घटना के बाद सिंध इलाके के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने बड़ी बैठक बुलाई और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रांत की सरकार की ओर से इस मामले की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। मंत्री की ओर से सूचना दी गई है कि पाकिस्तानी नेवी की ओर से न्यूक्लियर बायोलॉजिकल केमिकल डैमेज टीम को मौके पर भेज दिया गया है, ताकि लीकेज को रोका जा सके। गौरतलब है कि कराची पाकिस्तान का तटीय शहर है और यहां पाकिस्तान का सबसे बड़ा बंदरगाह भी है। ऐसे में पाकिस्तान के व्यापार के नजरिए से भी कराची की महत्वता काफी ज्यादा है।