Follow Us:

प्रदेश के 2188 सरकारी स्कूलों में अप्रैल से लगेंगी सेनेटरी नैपकिन मशीनें

नवनीत बत्ता |

हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 2188 सरकारी स्कूलों में अप्रैल से सेनेटरी नैपकिन मशीनें लग जाएंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला मुख्यालयों में मशीनों की सप्लाई पहुंचा दी है। शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि प्रिंसिपलों और हेडमास्टरों को मशीन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। मशीनें मुहैया करवाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि सभी जिलों में एक-एक सप्ताह तक मौजूद रहेंगे।

बता दें कि प्रदेश के 1583 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों और 605 हाई स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन मशीनें लगाई जानी हैं। हाईकोर्ट के आदेशानुसार सरकार सभी स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन मशीनें लगा रही हैं। उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि ऊना केे 151, हमीरपुर के 85, सोलन के 141, बिलासपुर के 101, कांगड़ा के 432, चंबा के 195, मंडी के 370, कुल्लू के 130, शिमला के 322, किन्नौर के 32, लाहौल स्पीति के 19 और सिरमौर के 201 स्कूलों में मशीनें लगाई जाएंगी।